व्यवसाई सन्नी गुप्ता  हत्याकांड की हो सीबीआई जांच :रवि 



व्यवसाई सन्नी गुप्ता  हत्याकांड की हो सीबीआई जांच :रवि                                                                                   गोरखपुर। अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा ने पटना के खाजे कला थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को व्यवसाई सनी गुप्ता की हत्या के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डीजीपी को पत्र लिखकर हत्या की सीबीआई जांच सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र दी गई। उक्त बातें संगठन के राष्ट्रीय युवा महामंत्री  सहजनवा क्षेत्र निवासी    रवि मधेशिया  ने दूरभाष के माध्यम से बताई। उन्होंने कहा पूरे देश में करोना संक्रमण से निजात पाने के लिए  लाक डाउन है। पुलिस लोगो को लाक डाउन का पालन कराने के लिए  कटिबद्ध है। 20 अप्रैल को भी  पुलिस शक्ति से लोगों को खदेड़ रही थी अभियुक्त गढ़ सन्नी गुप्ता के घर में घुस गए। इस दौरान हत्यारे लाक डाउन की सारी सीमाएं पार कर रहे थे। हद तब हो गई जब सारे अभियुक्त सनी गुप्ता के घर में घुस गए । सनी गुप्ता एवं परिवार के लोगों ने घर से बाहर जाने के लिए कहा जिससे क्रोधित होकर उन अपराधियों ने गोली चला कर स्वर्गीय गुप्ता की हत्या कर दी। हद तो तब हो गई जब जब अभियुक्तों ने और उनके कौम के लोगों ने शव यात्रा में पत्थरबाजी करकेअंतिम यात्रा को भी बाधित करने का पूरा प्रयास किया  वह भी पुलिस की मौजूदगी में। इसके बावजूद पुलिस ने उल्टे परिजनों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज किया गया जो संवैधानिक प्रक्रिया को चुनौती देता है।स्व सनी गुप्ता के परिजन घटना से इतने डरे और सहमे है कि की घर की बिक्री हेतु बोर्ड टांग रखा है। जो बिहार सरकार की कलई खोलने के लिए काफी है। श्री मधेशिया ने इसकी तीव्र निंदा करते हुए संपूर्ण मामले की जांच सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने व स्व गुप्ता के परिजनों को पचास लाख की तत्काल मुआवजा राशि तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी, अभियुक्तों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा, सन्नी गुप्ता के परिजनों पर की गई एफआईआर  की अविलंब वापसी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि इन सभी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो लाक डाउन के बाद पूरे देश में उग्र चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी ।करोना संक्रमण में देश लाक डाउन की स्थिति में पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में निर्दोष सन्नी गुप्ता की निर्मम हत्या पर बिहार सरकार  की चुप्पी संवेदनशीलता  की कलई खोलने के लिए काफी है।