जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
गोरखपुर । जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण कर वहां पर अन्य प्रदेशों से जनपद में आये लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जंगल रामगढ़ चैरी एवं ब्लाक संसाधन सेन्टर खोराबार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां पर रह रहे व्यक्तियों से उन्होंने मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि आप सभी लोग 14 दिन तक क्वारंटाइन सेन्टरों में रहे, यह सभी के भलाई के लिए है, यदि कोई दिक्कत हो तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी या मुझे अवगत करायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को राहत सामग्री का भी वितरण किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जनपद के जाफरा बाजार, इलाहीबाग आदि मुहल्लों में जाकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया तथा बाहर से आये लोगों को घरों में ही रहने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।