दूधियों का मगहर में प्रवेश न मिलने से चार दिन से दूध के लिए तरस रहे है मगहरवासी
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर के मगहर कस्बे के मुहल्ला शेरपुर रेहरवा स्तिथ अंधियारी बाग निवासी देवबंद के छात्र असदुल्लाह कोरोना पाँजिटिव पाये जाने से मचे हड़कप के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर शेरपुर रेहरवा को हाँट स्पाट घोषित कर सैनिटाइज कराया गया और परिवार के 18 सदस्यों के जाँच हेतु लिए गये सेम्पल की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली जाँच रिपोर्ट में सभी कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के कारण प्रशासन द्वारा शनिवार को अल सुबह मगहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों में बाँस बल्ली गाँड़ कर पूरी तरह बन्द कराये जाने से चार दिन से मगहरवासी दूध के लिए तरस रहे हैं। नगर पंचायत मगहर में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के कारण मगहर से बाहर जाने व आने वाले सभी रास्ते में बाँस बल्ली गाड़कर पूरी तरह बन्द कर प्रत्येक बैरियर पर दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किये जाने से मगहर से सटे गाँव रसूलाबाद मोहम्मदपुर कठार अशरफाबाद सहजनवाँ थाने के हरदी भरपही महराबारी गाँव के दूधिए जो मगहर के विभिन्न वार्डों में दूध की सप्लाई करते थे मगहर में पुलिस द्वारा प्रवेश न देने के कारण पिछले चार दिनों से मगहरवासी दूध व चाय के लिए तरस रहे हैं। मगहर में दूधियों को प्रवेश न मिलने से छोटे-छोटे बच्चों को दूध न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। शनिवार की सुबह तक प्रशासन द्वरा सील कराये गए सभी रास्ते को बैरियर से बंद करा दिया गया। इन रास्तों से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। दूध के लिए शाम सुबह लोग परेशान हो गये। शनिवार रविवार सोमवार तीन दिन गुजर गये पुलिस दूधियों को दूध देने मगहर कस्बे में नहीं जाने दे रही है। मगहर में दूधियों को प्रवेश न दिए जाने का मामला स्थानीय नागरिकों ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जरिए दूरभाष पर दिया गया तो उन्होंने कहा जिलाधिकारी से वार्ता कर दूध की सप्लाई मगहर कराया जायेगा। वही नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा ने कहा कि सभी रास्ते बैरियर लगाकर सील किये जाने से दूधिये मगहर में प्रवेश नहीं कर पाने से चार दिन से दूध मगहर में नहीं आ पा रहा है मगहर से सटे आसपास गाँव के दूधियों को नगर में दूध सप्लाई हेतु नगर पंचायत मगहर से पास जारी किया गया हैं फिर भी अगर उन्हें पुलिस रोकती है तो वह अपना पास दिखाकर मुझसे वार्ता करा दे।