शिल्पीयों के उत्साहवर्धन हेतु हर संभव होगा सहयोग :  सैनी

शिल्पीयों के उत्साहवर्धन हेतु हर संभव होगा सहयोग :  सैनी   गोरखपुर। भारत की विभिन्न प्रांतों की अद्भुत एवं आकर्षक हस्तशिल्प एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी और बिक्री हेतु शिल्प बाजार का उद्घाटन कचहरी क्लब टाउन हॉल गोलघर में मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, क्षेत्रीय निदेशक हस्तशिल्प लखनऊ सुश्री नीरालक्ष्मी प्लाई व वरिष्ठ सहायक निदेशक आरके मिश्र  ने कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जनता ग्रामीण सेवा संस्थान जनपद संत कबीर नगर द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति दस दिवसीय शिल्प बाजार फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर में आम जनता के उपयोग एवं हस्तकला के वस्तुओं की खरीदारी हेतु लगाए गए इस प्रकार के उत्कृष्ट शिल्प बाजार का आयोजन एक सुखद अनुभूति है। ऐसे आयोजन हेतु हस्तशिल्प विभाग भारत सरकार एवं आयोजक संस्था का प्रयास सराहनीय है। श्री सैनी ने कहा कि आसपास के जनपदों एवं देश के कोने कोने से आए अतिथि शिल्पीयों के उत्साहवर्धन हेतु हर संभव सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री नीरा लक्ष्मी  प्लाई ने कहा कि इस स्तर के आयोजन से हस्तशिल्पीयों को सीधे रोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक स्तर को बढ़ाने की दृष्टि से प्रोत्साहन मिलेगा जो स्वरोजगार की दृष्टि से काफी उपयोगी है। सुश्री प्लाई ने कहा कि ऐसे सिर्फ मेलों के आयोजन से शिल्पीओं को एक प्लेटफार्म पर अनेकों प्रकार की हस्तकलाओं का प्रदर्शन शिल्पीयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वरिष्ठ सहायक निदेशक आरके मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि निःसंदेह आयोजक मंडल शानदार आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं। आयोजक संस्था के प्रबंधक देवी प्रसाद त्रिपाठी ने मुख्य अतिथियों सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। शिल्प बाजार में नक्काशी दार सजावटी सामान, मुरादाबाद के पीतल, बरेली के जरी जरदोजी, भदोही की कालीन, गोरखपुर का टेराकोटा, मधुबनी की पेंटिंग, ड्राई फ्लावर, आगरा का लेदर, लखनऊ का चिकन, बस्ती का जरी, कोल्हापुरी चप्पल, जयपुर के आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सहारनपुर के कार्विंग, पिलखुआ हापुर के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, फ़िरोज़ाबाद के गिलास, डिजाइन,जिनौर के लकड़ी के खिलौने, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ के हैंड एम्ब्रॉडरी के सामान, पश्चिम बंगाल के ड्राई फ्लावर, बनारस के जरी से बने साड़ी एवं सूट, गाजीपुर का जूट क्राफ्ट, निजामाबाद का ब्लैक पॉटरी आदि सहित भारत के विभिन्न प्रांतों की हस्तशिल्प एवं गृह उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु उपलब्ध है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सहायक निदेशक वाराणसी अब्दुल्लाह, रामजी त्रिपाठी हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी, मेला प्रभारी परवेज सहित अनेक लोगों ने संबोधित किये।