सामाजिक गतिविधियों में रुचि रख रही इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो
गोरखपुर।प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तमाम दुश्वारियों से रूबरू होते है और जिम्मेदार बजट का हवाला दे कर हाथ भी खड़े कर देते है।जबकि सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोग या संस्था जरूर सुधि लेते है। मंगलवार को इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने अपने क्लब की तरफ से सरैया बाजार में स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों के पढ़ने लिए लाइब्रेरी हेतू अलमारी और किताबे तथा स्टेशनरी के सामानों को दिया। जिससे बच्चो को पढ़ने में कोई असुविधा ना हो।मनीषा सिंह ने बताया कि यह क्लब लगभग दो सालों से इस स्कूल में पढ़ने वाले बहुत सारे गरीब बच्चों के लिए कापी और स्टेशनरी के सामानों का वितरण करती आ रही है ।इसके अलावा दर्जनों बच्चों को पढने के लिए धनराशि देके भी मदद किया गया।
इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मनीषा सिंह, सचिव डा शाल्वि कुमार, मीडिया प्रभारी सुगम सिंह और स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रही।