पार्टी की मजबूती ब्लॉक कमेटियां से: इं सरवन निषाद

पार्टी की मजबूती ब्लॉक कमेटियां से: इं सरवन निषाद


गोरखपुर। किसी भी पार्टी की मजबूती ब्लाक कमेटियों से होती है और कोई भी चुनाव हो उसमें जीत तभी हासिल हो सकती है जब ब्लॉक स्तर की कमेटियां मजबूती से काम करें  कि भी चुनाव के जीत का निर्धारण ब्लॉक कमेटियां करती हैं । निषाद पार्टी के ब्लाक कमेटियों की मजबूती देखकर अन्य पार्टियां डरी हुई हैं जो इस बात का साफ संकेत है कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाली है । मछुआ समुदाय के लोग अब जाग रहे हैं और तन मन धन से जिस प्रकार निषाद पार्टी का सहयोग कर रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत ना होगा कि भविष्य में निषाद पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी ।
 उक्त कथन निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन निषाद के हैं जो गोरखपुर के खजनी  क्षेत्र के हरनहीं गांव में ब्लॉक कमेटी की एक सभा को संबोधित कर रहे थे ।
 निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के निर्देशानुसार ब्लाक कमेटियों को मजबूत और चुस्त-दुरुस्त बनाने की मुहिम छेड़ी गई है, जिसकी जिम्मेदारी सभी प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों को दी गई है । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद को भी ब्लाक कमेटियों  को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह बखूबी निभा रहे है।
  इस बैठक में मुख्य रूप सें जिला अध्यक्ष जगदीश निषाद , विधानसभा अध्यक्ष संतोष निषाद , राम किशन निषाद , मुरलीधर निषाद , विनोद निषाद , राजेश निषाद , मल्खा निषाद , प्रधान अमित निषाद , मुनिब निषाद , गुनजेश्वर निषाद , शेखर निषाद , जोगिंदर निषाद , निक्की निषाद इत्यादि लोग मौजुद रहे ।