कोटेदार का ग्रामीणों ने किया विरोध,गाँव में जांच के लिए  अधिकारीयो की  टीम पहुंची                                     

कोटेदार का ग्रामीणों ने किया विरोध,गाँव में जांच के लिए  अधिकारीयो की  टीम पहुंची                                              गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र ग्राम सभा दोहरिया प्राण नाथ के कोटेदार पर जबजस्त बिरोध होने पर गाँव में जांच के लिए  अधिकारीयो का टीम पहुँचा । मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर के कड़े आदेश पर पहुँचा खाध रसद विभाग की टीम, कार्ड धारक और जनता बीच जांच किया गया ,  गाँव मे कोटा का बिरोध जबरजस्त रहा । नामित कोटेदार परिवार के साथ शहर में रहता है । वहीं कोटा का बितरण उसका चहेता रिस्तेदार करता है ।जिसपर राशन धांधली में  बड़ा  बिरोध है । ग्रामीडो का आरोप है घट तौली के साथ अंगूठा लगवा कर पूरा राशन चहेता कोटेदार डकार जाता है । गांव की गरीब जनता तंग आकर बिरोध पर उतारू हो गयी । जिसपर जांच अधिकारी मौके पर पहुँच वास्तविकता से अवगत हुए । कार्ड धारक जनवरी माह का अंगूठा लगवा कर डकार जाने की बात बताई , मौके पर राशन में कोताही करने का मामला सही पाया गया ।गरीबो का राशन बितरण करने में असफल कोटेदार पर सम्बन्धित अधिकारी  करवाही करने पर संदेह है ,  वहीं जांच में आये जनपद से पूर्ति अधिकारी ने मीडिया कवतेज पर परहेज किया ।अपना नाम बताने से इंकार कर दिया । वहीं ग्रमीण का आरोप है कोटेदार के चहेते को बरी जांच अधिकारी बुलाये ,पीड़ित का बयान कम हुआ । जांच टीम की भूमिका वास्तव में  संदेह पूर्ण है । मीडिया कवरेज आपत्ति ,मीडिया के सामने जांच न करने मंशा उनके ईमानदारी पर गम्भीर सवाल कर दिया । वहीं ग्रमीण को भी धन पशुओं के आगे गरीब गिगिड़ाना फीका होता देखा गया ।  जनता बड़े हिम्मत के बाद सामने बगावत  पर आती । जब जांच अधिकारी की भूमिका सन्दिग्ध होती तो वो भी डर जाते । अस्वाशन देकर जांच अधिकारी चलते बने। वहीं ग्रामिड को चिंता सताने लगी जांचकर्ता जनता प्रति कितने खरे उतरेंगे ,समय बताएगा। कोटेदार पर कार्यवाही के बाद स्पष्ट होगा ।