भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संत कबीर नगर । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट संगठन के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय एवं पूर्वांचल महासचिव राम नयन किसान के नेतृत्व में पूर्ववर्ती सपा एवं बसपा सरकार में किसान संगठनों, किसान नेताओं पर किसान हित एवं जनहित की लड़ाई के समय दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि किसान नेता हमेशा अपनी लड़ाई न लड़कर किसान हित एवं जनहित की लड़ाई लड़ता है ऐसे में उसका उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए कई ऐसे ही मुकदमे पूर्ववर्ती सपा व बसपा सरकार में दर्ज हैं जिससे संगठनों के नेताओं, पदाधिकारियों का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है। इसको संगठन बरदाश्त नही करेगा। इसके अलावा संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक अन्य ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें किसान हित एवं जनहित के मामले पर यथाशीघ्र कार्रवाई कराने हेतु मांग किया। कार्रवाई न होने पर बृहद् आंदोलन की चेतावनी भी दिया। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट के अलावा श्री प्रकाश पांडे, प्रदेश महासचिव, रामनयन किसान पूर्वांचल महासचिव, दीनदयाल मौर्या तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद, सुभाष यादव ब्लॉक अध्यक्ष बघौली, हरिश्चंद्र सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष बघौली, विजयपाल जिला सचिव, अकबर अली जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अब्दुल रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन