भाजपा ने डोर टू डोर किया सीएए व एनआरसी की जागरूता
सन्त कबीर नगर - पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील कुमार बंसल द्वारा खलीलाबाद विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द मे जन संपर्क अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के समर्थन मे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के टोल फ्री नम्बर 88662-88662 पर मिसकाल के जरिये अवगत कराया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत के तहत शौचालयो का निरीक्षण व सरकार द्वारा चलायी जा रही 126 लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को देखते हुए काम कर रही है ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुमार अशोक पाण्डेय , नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रभारी मंत्री सुनील कुमार बंसल का गुलदस्ते व गमछा एवं राम रचित मानस देकर स्वागत किया गया । नेहिया खुर्द मे उपस्थित जन मानस को देश व प्रदेश की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना तथा सी ए ए व एन आर सी की जानकारी देते हुए कहा कि जो काम अब तक बीते हुए गैर भाजपा सरकारे नही करा पायी उसे हमारी सरकारी ने कर दिखाया । चाहे वह धारा 370 हो या राम जन्म भूमि विवाद हो या तीन तलाक हो । सबका निस्तारण करते हुए सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करते हुए निरंतर देश विकास की तरफ अग्रसर है । विपक्ष जिसे देखकर तरह - तरह के दुष्प्रचार करने से बाज नही आ रही है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया कि हमारी सरकार निचले पायदान तक पहुंच कर विकास कार्य कर रही है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव , प्रभारी मंत्री उद्ययन श्री राम चौहान , गोरखपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह , प्रवीण सिंह , त्र्यम्बक नाथ त्रिपाठी , मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल , पूर्व जिलाध्यक्ष राम ललित चौधरी , सेतु भान राय , भाजपा युवा नेता संजीव राय , पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र , ग्राम प्रधान नेहिया खुर्द समेत सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।