वैभव चतुर्वेदी को मिली जमानत,समर्थको ने किया फूलमालाओं से स्वागत

वैभव चतुर्वेदी को मिली जमानत,समर्थको ने किया फूलमालाओं से स्वागत


संतकबीरनगर : प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को जमानत मिलने के बाद आज उनकी जेल से रिहाई हो गई, जेल से रिहाई मिलने पर उनके स्वागत में हजारों समर्थको ने गाड़ियों का रेला लगा दिया।   समर्थको ने वैभव चतुर्वेदी को फूलमालाओं से स्वागत किया, जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सबसे पहले बाहर इंतजार में खड़े युवाओं को गले लगाया और फिर बुजुर्गो और परिवार के लोगो का आशीर्वाद लिया। वैभव चतुर्वेदी की रिहाई के बाद परिजनो और समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। बस्ती से अपने जनपद में प्रवेश होते ही युवाओं ने जगह-जगह स्वागत में जुट गए। प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने जनपद में पंहुचते ही सबसे पहले समय माता मंदिर पर पंहुचकर माता रानी का दर्शन करके पूजन-अर्चन किया। उन्होंने अपने माँ श्री मती पुष्पा चतुर्वेदी को गले लगाकर दिल को मजबूत रखते हुए सब्र का आश्वासन दिया। मंदिर में सैकड़ो महिलाओं का तांता लगा रहा। वैभव चतुर्वेदी को देखते हुए हर किसी के आंखों में आंसू भर आईं थी। इसके बाद उन्होंने समय माता मंदिर से सभी के साथ पैदल ब्लूमिंग बड्स स्कूल पर पंहुचे जहां पर पटाखों की बौछार बादलों में चमकता हुआ दिखाई पड़ता रहा। युवाओं का यह उत्साह वैभव चतुर्वेदी देखकर काफी खुश नजर आए और इसका एक-एक कतरा भरपाई करने का लोगों को आश्वासन दिया। युवाओं को एकजुटता का आह्वाहन करते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि आज यह मेरी जीत नही, पूरे युवा वर्ग व सभी सहयोगियों एवं समर्थको व पूरी समाज की जीत है, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नही। उन्होंने कहा कि समय आने पर कतरा-कतरा चुका दूंगा। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि हम हमेशा अपनो की लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ेंगे अब मुझे किसी का डर नही। समाज के यह कदम आगे बढ़े हैं। मुझे तो सिर्फ साजिश के तहत फंसाया गया है। शायद युवाओं में जो लोकप्रियता है वो किसी को अच्छी ना लगती हो जिसके कारण यह दिन देखना पड़ा। इस मौके पर युवा वर्ग, शिक्षक व समाजसेवी संगठन के लोग समेत हजारों लोग मौजूद रहे।