लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े बच्चे:राकेशचतुर्वेदी

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े बच्चे:राकेशचतुर्वेदी                  संतकबीरनगर। नाथनगर मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे मंगलवार को छात्र छात्राओ और शिक्षक शिक्षिकाओं ने नये बर्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। एकेडमी परिसर मे एमडी ने बच्चों के साथ केक काटकर नूतन बर्ष की सब को बधाई दिया।                          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिस उत्साह और उल्लास के साथ नये बर्ष का स्वागत हो रहा है वही उत्साह और उल्लास पूरे साल बना रहना चाहिए । श्री चतुर्वेदी ने बच्चों और शिक्षकों को इस नये साल मे अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे आप सब के द्वारा दिया जाने वाला बेहतर परिणाम ही एकेडमी का गौरव साबित होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संसाधनों की किसी तरह की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने सभी छात्र छात्राओ को नूतन बर्ष मे सफलता की नई इबारत लिखने के लिए प्रेरित किया। पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि एकेडमी के नौनिहाल अनुशासित ज्ञान लेकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने प्रबंध तंत्र को भरोसा दिलाया शिक्षक और छात्र मिलकर नये साल मे सफलता का नया आयाम स्थापित करेंगे। इससे पहले एकेडमी के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूल मालाएं एवं गुलदस्ता देकर एमडी का स्वागत किया। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों को केक खिलाकर उनके उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य की कामना किया। इस दौरान नाथनगर मण्डल के भाजपा अध्यक्ष रत्नेश मिश्र, कृष्णानन्द मिश्र, हरिश्चंद्र यादव, आनंद कुमार, वन्दना त्रिपाठी, समीक्षा सिंह, सुचि त्रिपाठी, बेचन चौधरी, राम ललित चौधरी, महेन्द्र चौधरी सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।