सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों को गर्म कपड़ों का हुआ वितरण
गोरखपुर । ठंड अपने पूरे शबाब पर है और इस ठंड का सीधा मुकाबला खुले आसमान के नीचे रहकर काम करने वालों से है। पूरे जनपद में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड के बीच नगर पंचायत सहजनवा के अधीन काम करने वाले सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों को अध्यक्ष सुमन सिंह और अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने गर्म कपड़ों का वितरण किया ताकि वह मौसम से अपनी हिफाजत करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सकें।
इस संबंध में नगर पंचायत सहजनवां की अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों अलाव और रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण करते समय कुछ कर्मचारी ठंड से ठिठुरते नज़र आये जिसको देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को गर्म वस्त्र देने का तत्काल निर्णय ले लिया और सोमवार को उसी निर्णय को हकीकत के धरातल पर उतारते हुए नगर पंचायत सहजनवां के तमाम कर्मचारियों को जैकेट व अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया । इसके अलावा उन्होंने बताया कि कान्हा पशु आश्रय स्थल पर ठंड में पशुओं की देखभाल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें जूट के बोरे पहनाएं जा रहे हैं और उनके आसपास कर्मचारियों की निगरानी में अलाव भी जलाया जा रहा है ताकि यहां रहने वाले पशु इस ठंड में भी सुरक्षित रह सकें।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह और अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा अभी यह पूरी तरह से नि:शुल्क व्यवस्था है। इसके लिए कर्मचारी एक निश्चित समय पर विभिन्न वार्डों में जाकर गीला और सूखा कचरा अलग अलग एकत्र करेंगे।