सेंट थॉमस चर्च परिसर में मेले का आयोजन
गोरखपुर। गिरजाघरों के बाहर सुबह से ही मेला जैसा अदृश्य रहा लोगों ने मेले का भी जमकर आनंद उठाया हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल रहा बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे और प्रार्थना के बाद फूलों व झांकियों के साथ सेल्फी ली ग्रुप फोटो खिंचवाई चर्च के बाहर गुब्बारे मिठाई चार्ट की दुकानें लगी रही सेंट जान चर्च बशारतपुर में अन्य धर्मों के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे कैंडील जलाए। सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर परिसर में बृहस्पति को मेले का आयोजन किया जाएगा दुकानों के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है तैयारी पूरी हो गई है। यह जानकारी मसीही सेवक बीपी अलेक्जेंडर ने दी।