सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाक्टर ने मरीज कि जान ली
*जिलाधिकारी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के 24 घण्टे बाद भी नही हुआ शराबी डाक्टर का ब्लड जांच
कुशीनगर। जनपद के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये 60 वर्षीय बुजुर्ग कि डाक्टर ने नशे में धुत हो कर इलाज किया और पांच सौ का रिश्वत भी लिया डाक्टर कि इस लापरावाही से बुजुर्ग कि मौत भी हो गई ।
मिली जानकारी अनुसार पड़रौन मडूरही निवासी मृतक मुखलाल कुशवाहा पुत्र भुखल कुशवाहा निवासी ग्राम पड़रौन मडुरही वि0ख0 दुदही थाना विशुनपुरा तहसील तमकुहीराज जनपद कुशीनगर उम्र 60 वर्ष कि अचानक तबियत ख़राब हुई और परिजनों ने इलाज कराने दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए जहां पर इलाज के नाम पर पांच सौ का रिश्वत लिया उसके बाद डाक्टर नितिन कुमार नशे में धुत हो कर बुजुर्ग का इलाज किया इलाज करने में लापरवाही हुई जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग कि मौके पर मौत हो गई उसके बाद मृतक मुखलाल के परिजनों में मातम छा गया और उक्त सुचना पुरे गाँव, कस्बे में आग कि तरह फ़ैल गई जिसके बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश ब्याप्त हो गया परंतु स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के सूझ बुझ से बड़ा हादसा होते होते बच गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा ने आक्रोशित लोगो को शांत करा कर विधिक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोग शान्त हुए। इस प्रकरण से जनपद के आला अधिकारियो में खलबली मची हुई है। समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी पुष्टि नही कि गयी है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सुचना मिली है निष्पक्ष विधिक कार्यवाही करने का आदेश दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ए0 के0 पाण्डेय को दिया गया है और जाँच कि जा रही है। परंतु जिलाधिकारी और C.M.O कुशीनगर ने दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ए के पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि आरोपी डाक्टर नितिन कुमार का ब्लड जांच कर अल्कोहल कि पुष्टि करने का आदेश दिया गया परंतु 24 घण्टे बाद भी आरोपी डाक्टर का ब्लड जांच नही हो सका। दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मोबाईल से वार्ता करने पर बताया गया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नही मिला है परंतु जानकारी मिली है इस प्रकरण कि जितनी निंदा कि जाय उतना कम है उक्त प्रकरण कि जांच कि जायेगी दोषी पाये जाने पर विधिक कार्यवाही कि जायेगी।