प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया आयोजन

प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया आयोजन



गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिक इंटर कॉलेज के परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।विगत 25 तारीख से चल रहे इस कार्यक्रम का आज समापन हुआ।मॉक ड्रिल के अंतर्गत आम नागरिकों को भूकंप आने के क्रम में किस तरह बचाव किया जाए, भूकंप में घायल व्यक्ति को किस तरह से प्राथमिक उपचार दी जाए,और आग लगने की दशा में किस तरह उस पर काबू पाया जाय, घायल व्यक्ति को किस तरह प्राथमिक उपचार दिया जाए इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए कई और जानकारियां भी दी गई।इस मौके पर चीफ वार्डन संजीव गुलाटी, सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, डिप्टी चीफ वार्डन शरद श्रीवास्तव,उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, डिवीजनल वार्डन (सिविल लाइन) अखिलेश कुमार ओझा,कॉलेज के प्रधानाचार्य जफर अहमद खान सहित भारी संख्या में सिविल डिफेंस के लोग स्कूली बच्चे,अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस सहित भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।