पूर्वांचल की मिट्टी प्रतिभा की जननी:सुबोध यादव

पूर्वांचल की मिट्टी प्रतिभा की जननी:सुबोध यादव


संतकबीरनगर ।  पूर्वांचल की मिट्टी प्रतिभा की जननी मानी जाती है। इस धरा ने राजनीति, खेल, कला, साहित्य और सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र मे इस देश को अनेक शूरवीर दिये हैं। इस कड़ी मे कबीर की धरती के एक और सपूत ने भोजपुरी फिल्मों मे अपनी प्रतिभा का ऐसा जौहर दिखाया जो देश ही नही विदेश मे भी यादगार बन गया। उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं बसपा प्रभारी सुबोध यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित सोनी होटल मे भोजपुरी फिल्म अवार्ड विजेता विनोद यादव के आगमन पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि संतकबीरनगर जिले ही नही बल्कि पूर्वांचल की हर उस शख्सियत की प्रतिभा को सैल्यूट करना हमारा कर्तव्य है जो इस धरती की खुश्बू को चारो दिशाओं मे बिखेरने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कहा कि विनोद यादव ने अपनी कला और प्रतिभा से हम सभी जनपद वासियों का सम्मान बढाया है जो हमारे लिए ऐतिहासिक है। इससे पहले बसपा प्रभारी सुबोध यादव के नेतृत्व मे विनोद यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अपने ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत विनोद यादव ने कहा कि अपने घर मे मिल रहा यह सम्मान सिंगापुर मे आयोजित समारोह मे मिले भोजपुरी फिल्म अवार्ड से किसी भी तरह कम नही है। उन्होंने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि ऐसे ही अपनों का प्यार मिलता रहा तो वह दिन दूर नही जब देश और विदेश के हर कोने मे इस मिट्टी की खुश्बू बिखरती नजर आएगी। इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता इन्दल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अशीष यादव, लालचन्द यादव, संजय यादव, रामप्रीत यादव, मनोज यादव, विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।