जीएसटी सुविधा सेंटर का उद्घाटन करेंगे रामकोला विधायक रामानंद वौध

 जीएसटी सुविधा सेंटर का उद्घाटन करेंगे रामकोला विधायक रामानंद वौध


कुशीनगर । आम जन को बेहतरीन सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सागर कम्प्यूटर जीएसटी सुविधा सेन्टर मथौली बाजार का शुभारंभ रामकोला के विधायक रामानंद वौध आगामी 13 दिसम्बर को करेंगे।
इस सम्बंध मे सागर जीएसटी सुविधा सेंटर के प्रोप्राइटर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा सेंटर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन, आयकर रिटर्न, लगभग सभी बैंकों के ऋण जिसमें मुद्रा लोन,ब्यवशायिक लोन,पर्सनल लोन जैसे अन्य सभी सेवाएं उपलब्ध होगी अब एक ही छत के नीचे सभी काम होंगे होम लोन,ब्यवशायिक लोन,जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी समापन, चार पहिया ,दो पहिया इन्स्योरेंस,जीवन बीमा,स्वास्थ्य बीमा,एअर टिकट,रेलवे टिकट,बस टिकट,मोबाइल रिचार्ज, डी 2 एच रिचार्ज, आधार कार्ड से किसी भी बैक का पेमेंट,मनी ट्रान्सफर, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन,, आईएसओ प्रमाणपत्र, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, कापीराइट रजिस्ट्रेशन, आडिट कराना,बैलेंस शीट, प्राफिट एंड लास रिपोर्ट, सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे जन औषधि केन्द्र की सुविधा, प्रधानमंत्री मानधन योजना, डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट, मुद्रा लोन,सामान्य लोन,मेडिकल कार्ड,क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं आवेदक अपने सभी जरुरतों को यहाँ से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।