भोजपुरी की बेस्ट कॉमेडी फिल्म होगी हीरा बाबू एम.बी.बी.एस
मुंबई।पिछले दिनों नवोदित यंगस्टार विमक पाण्डेय अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म 'हीरा बाबू एम.बी.बी.एस' की शूटिंग यू.पी के देवरिया जनपद में चल रही थी । जिसका पहला शेड्यूल पूरा कर लिया गया है । फ़िल्म का दूसरा शेड्यूल जल्द ही मुम्बई में किया जाएगा । इस सन्दर्भ में बात करने पर फ़िल्म के मुख्य नायक विमल पाण्डेय ने बताया कि यह फ़िल्म टोटल कॉमेडी बेस है । जिसमें भोजपुरी के नामचीन कलाकार काम कर रहें हैं । इस फ़िल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभी तक भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट में एक भी अच्छी फिल्में नहीं आईं है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान कर सकें । क्योंकि यही एक जरिया है जिससे भोजपुरी सिनेमा से दूर हो रहे दर्शक पुनः सपरिवार सिनेमाघरों तक वापसी कर सके । हमारी इस फ़िल्म में अश्लील दृश्यों का एक भी अंश नहीं दिखेगा ।
बताते चलें कि इस फ़िल्म के निर्माता- संजय कुमार जैन, निर्देशक/लेखक- अखिलेश पाण्डेय, संकलन- अश्विनी मौर्या, संगीतकार- मधुकर आनंद, एक्शन- दिनेश यादव, कैमरामैन- विष्णु झा, कोरियोग्राफर- संतोष सर्वदर्शी आदि हैं । वहीं मुख्य कलाकारों में विमल पाण्डेय, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, मटरू, प्रेम दूबे, सी.पी भट्ट व प्रदीप देव इत्यादि हैं । इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर देवरिया, कुशीनगर के अतिरिक्त पूर्वांचल के चयनित खूबसूरत इलाकों में की गई है । साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है ।
★प्रदीप देव★
(फ़िल्म जर्नलिस्ट)