भव्य रुप से सजे चर्चों में गूँजते रहे कैरोल व प्रभु यीशु के गीत
*महानगर के सभी चर्चों के बाहर रहा मेले जैसा माहौल
गोरखपुर। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां बुधवार को महानगर में क्रिसमस के रूप में धूमधाम से मनाई गई ।मंगलवार की रात से ही कोहरे का असर बुधवार के दिन भर रहा लेकिन क्रिसमस का उत्साह उस पर भारी रहा। मसीही समुदाय के साथ ही अन्य धर्मो के लोगों ने भी उल्लास पूर्ण वातावरण में एक दूसरे को मेरी क्रिसमस कहा। गिरजाघरों में विश्वासियों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने श्रद्धापूर्वक क्रिसमस के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान विभिन्न चर्चों पर मेले जैसा दृश्य उपस्थित रहा।
प्रातः उत्साह और उमंग भरी सभी के चेहरों पर स्पष्ट नजर आया नए कपड़े पहने, सज धज कर गिरजाघरों में क्रिसमस की विशेष आराधना सभा में सहभागिता करने आए मसीही समुदाय के लोगों ने केक खा- खिला कर एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहा फूलों और बिजली की झालरों तथा अन्य चीजों से भव्य रूप से सजे चर्चों में संगीत और प्रभु यीशु के गीत गूंजते रहे क्रिसमस के अवसर पर सेंट जोसेफ महा गिरजा घर में गोरखपुर धर्म प्रांत के बिशप थामस थूरुथीमट्टं के नेतृत्व में आराधना सभा का आयोजन किया गया इस विशेष पूजा में समस्त मानव जाति पर ईश्वर के आशीष हेतु प्रार्थना की गई आराधना सभा के पश्चात सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी इस दौरान सेंट जान चर्च बशारतपुर के पुरोहित रेव्ह र रोशन लाल ने पवित्र शास्त्र बाइबिल का पाठ कर प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव पर प्रकाश डाला क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक, सेंट एंड्रयूज चर्च कौवा बाग, प्रेयर हॉल राप्तीनगर, पीस टरबनिकल चर्च मयूर विहार, फुल गर्ल्स मोती पोखरा, मसीही कलीसिया चर्च खरैया पोखरा, सेंट एंथोनी चर्च धर्मपुर, सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर, सेंट मार्क चर्च स्टैनपुर पादरी बाजार, आदि चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव पर प्रकाश डाला गया। डीन आफ गोरखपुर रेव्ह अजीत लारेंस ने कहा यह खुशखबरी है कि यीशु मसीह आज दुनिया में उद्धार करता बनकर आए दूसरे के पापों की कीमत स्वयं आधा की वही क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक के पुरोहित रेव्ह डीआर लाल ने विश्व शांति की मंगल कामना की।