अखण्ड रामायण के पाठ से सराबोर नजर आ रहा भिटहा
संतकबीरनगर । जिला मुख्यालय के दक्षिणी पूर्वी छोर पर स्थित भिटहा का चतुर्वेदी विला पिछले दो दिनों से धार्मिक संगीत की सुरमई सुर से सराबोर नजर आ रहा था। शनिवार को जन कल्याण की तरक्की, खुशहाली और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए हवन पूजन का आयोजन हुआ। अखण्ड रामायण के पाठ के बाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय की मौजूदगी मे सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ ही जनार्दन चतुर्वेदी और रत्नेश चतुर्वेदी ने हवन कार्यक्रम की बागडोर संभाला। इस ऐतिहासिक हवन पूजन मे मां विमला चतुर्वेदी के साथ ही परिवार बड़ी बहू सविता चतुर्वेदी और छोटी बहू शिखा चतुर्वेदी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत मे चतुर्वेदी परिवार ने सैकड़ों गरीब महिलाओं और पुरुषों मे अंग वस्त्र के साथ ही नकदी का भी वितरण किया। कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जन कल्याण के सेवार्थ उनका परिवार सदा से ही समर्पित रहा है। अपने सामर्थ्य के अनुसार आम जनमानस की खुशी और तरक्की के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि मानव कल्याण ही चतुर्वेदी परिवार का सबसे बड़ा धर्म है। इस धर्म को बढाने मे पूरा परिवार आजीवन जुटा रहेगा। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि समाज मे मानवता और प्रेम की सोच को आगे बढाने का प्रयास जारी रहेगा। गरीबों के कल्याण और समाज और देश की मजबूती के लिए चतुर्वेदी विला संकल्पित है। इस दौरान भोज का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम को व्यवस्थित करने मे सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव, पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, मयाशंकर पाठक, अभयनन्द सिंह, अमरनाथ उपाध्याय, आनंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।