<no रीजनल स्टेडियम दीपों से जगमगाया

रीजनल स्टेडियम दीपों से जगमगाया


 


गोरखपुर। रीजनल स्टेडियम में  बैडमिंटन सहित जिमनास्टिक फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी हैंडबॉल कुश्ती सहित अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने रीजनल स्टेडियम को दीपों से जगमग करते हुए बड़े ही धूमधाम से दीपावली मनाया। रीजनल स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी खिलाड़ी अपने-अपने खेल मैदान के सामने दीप जलाकर पटाखे फोड़ते  लेकिन इस वर्ष बच्चों ने ठान लिया था कि पटाखे हम नहीं छोड़ेंगे आपस में खुशियां बांट कर दीपावली का पर्व है मनाएंगे। वहीं शांभवी सिंह ने कहा पोलूशन से बचने के लिए कोई भी बच्चा फटाका नहीं छोड़ा और एक सुंदर सा रंगोली बनाकर दीप जलाकर  पूजा अर्चना किया। इस मौके पर बैडमिंटन कोच अभिषेक सिंह संजय श्रीवास्तव तथा भूतपूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी  रहे तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सबके पास पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।