<no मोदी जी झाड़ू लगा सकते हैं तो हम क्यों नहीं-'--- सांसद

 


 मोदी जी झाड़ू लगा सकते हैं तो हम क्यों नहीं-'--- सांसद 


कुशीनगर ।  गांधी जी के सपनों को  साकार बनाने लिए स्वच्छता अभियान संदेश के  तहत पूरे  प्रदेश में सांसद और विधायक तथा भाजपा के कार्यकताओं   द्वारा  यह अभियान दो अक्तूबर से गांधी  जी के 150वां जयंती के अवसर पर दांडी  यात्रा(पद यात्रा) कर क्षेत्र के सांसद एवं विधायक जी द्वारा  स्वच्छता अभियान  का संदेश लोगों में दिया  जा रहा है ।यह अभियान  31 अक्टूबर तक चलेगा। 


बृहस्पतिवार को सांसद  विजय दुबे एवं स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के तमाम गांवों  में जैसे सेमरी, निबी बेलवा दुर्गा राय, बेलवारामजस,कनखोरिया,डिघवा  बुजुर्ग,होते परसौनी खुर्द में  पहुचे जहां ओमप्रकाश  भाटिया के वहां  सहभोज में  सामिल हुए तथा लोगों को  स्वच्छता  का संदेश दिये। इससे पूर्व डिघवा बुजुर्ग में अखिलेश मिश्र के टोले पर एक चौपाल के माध्यम से विधायक जी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को गांधी जी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा  कि  क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त  बनाएं और साफ सफाई रखें । कहीं गंदगी न रह जाय ।  सरकार की योजनाओं को हम तभी सफल बना सकेंगे  जब लोगों की भागीदारी अधिकाधिक  होगी ।लोगों  को सफाई के लिए संकल्प  दिलाए। लोगों को  मंच के माध्यम से सांसद विजय दुबे ने कहा कि देश को  पूरे विश्व में सम्मान दिलाने वाले यशस्वी  प्रधानमंत्री  जब झाड़ू उठा कर सफाई कर सकते हैं, क्षेत्र के सांसद  और विधायक सफाई कर सकते हैं तो जनता क्यों नहीं सफाई  कर सकती है  हमें गांधी जी के स्वच्छता अभियान  को सफल बनाना है  पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त  करना है  जिससे कि हमारा क्षेत्र ,प्रदेश और देश विकसित  हो सके। यह अभियान 2 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 31 अक्टूबर तक मुख्यालय पर समाप्त होगा। इस अभियान को आप लोग सफल बनाएं। क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त  बनायें ।  अखिलेश मिश्र ने भी  गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया ।इस कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रतापराव ने किया। इस मौके पर सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, भाजपा संयोजक  विजय शुक्ला ,ओम प्रकाश वर्मा, विनोद  गिरि,अनुप तिवारी, चमन, राजेश्वर सिंह, रूपम सिंह, चंद्रप्रभा पांडेय,राधेश्याम  गोड़, अखिलेश मिश्र ,सेक्टर प्रभारी उमाशंकर तिवारी, राम विलास राव,  रामशरण तिवारी,संजय मिश्र, जविहर कुशवाहा, अर्जुन पांडेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।