मथुरापुर में जुटेंगे प्रदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी

 



मथुरापुर में जुटेंगे प्रदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी


 


 संतकबीरनगर।खेल के  प्रति अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने वाले युवाओं को अब जिले में ही बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा  रेसिंग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए खुशी भरी खबर क्योकि  खलीलाबाद ब्‍लाक के विश्‍वनाथपुर के पास स्थित मथुरापुर गांव में आज राज्‍यस्‍तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मथुरापुर के ग्राउण्‍ड में आज  गुरुवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सूर्या इण्‍टरनेशनल एकेडमी, खलीलाबाद के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी होंगे। जबकि विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर एसआर इण्‍टरनेशनल एकेडमी नाथनगर के निदेशक व वरिष्‍ठ भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।                                                                       इस प्रतियोगिता के आयोजक शिव कुमार ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता 1600 मीटर तथा 3 किलोमीटर वर्ग की होगी। इसके साथ ही लांग जम्‍प का भी आयोजन किया जाएगा। उन्‍होने बताया कि खेल और खिलाडि़यो को हमेशा प्रोत्‍साहन देने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व राकेश चतुर्वेदी के द्वारा आकर्षक पुरस्‍कार देकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाएंगे।  यह प्रतियोगिता खुले वर्ग में होगी। जिसमें कोई भी पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता के लिए अभी तक प्रदेश के तकरीबन 500 से अधिक धावकों ने आने के लिए अपनी सहमति दी है। खिलाडि़यों के लिए मथुरापुर मैदान को तैयार किया जा रहा है। साथ ही वहां पर बेहतर व्‍यवस्‍था की जा रही है। जबकि निर्णायक के तौर पर जिले के नामचीन कोच मौके पर मौजूद रहेंगे। वही रेसिंग में विजयी युवाओं को ईनाम भी दिया जाएगा।