सदर सांसद ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन को लेकर किया जागरूक
गोरखपुर।सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर में सदर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन विद्यर्थियों से बातचीत की और पॉलिथीन के रोकथाम पर उन को जागरूक किया। रवि किशन गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने गोरखपुर आए उसी के मद्देनजर आज वह सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थियों से बातचीत की और पॉलिथीन को लेकर जागरूक किया व पॉलीथिन प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई उन्होंने बच्चों से कहा कि पॉलिथीन केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं अपितु आम जनमानस के लिए भी बहुत ही खतरनाक है अतः आप सब लोगों से इसी पर चर्चा करने हम आए हैं। हम चाहते हैं कि गोरखपुर स्वच्छ रहें इसकी कड़ी यही होगी कि आप लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर झोले का इस्तेमाल करें ।रवि किशन ने बताया कि इससे जानवरों को भी खास नुकसान का सामना करना पड़ता है पॉलिथीन में फेंके गए अनाज जब पशुओं की पेट में जाता है तो भारी नुकसान करता है जिससे उनको कष्ट का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने लोगोलोसे अपील किया की आप लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करें और जो इस्तेमाल कर रहे हैं उनसे भी बंद करने अनुरोध करें
इसके पश्चात सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बिलंदपुर में पौधारोपण भी किया।